श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जुलाई 2023। चौथी राजस्थान स्टेट कलारिपयट्टू चेम्पियनशिप का आयोजन जयपुर स्थित विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब में आयोजित की गई। वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के खिलाड़ियों ने बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय 4 गोल्ड मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया।
एकेडमी कोच गायत्री चौधरी ने बताया कि बीकानेर के धनंजय, हिमांशु, देवेन्द्र कुमार तथा शोभा सारस्वत ने मार्शल आर्ट कलरिपयट्टू की हाई किक और कैप्पोरु में गोल्ड मेडल जीता।
राजस्थान कलारिपट्टू एसोसिएशन के सीईओ तथा स्टेट प्रेसीडेंट गुलजार समाखान ने बताया कि चौथी कलारिपट्टू राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चौदह जिलों के एक सौ साठ से अधिक खिलाड़ियों ने हाई किक, कैपपोरु, चुवद्दुकल, ऊरमी तथा मैईपयट्टू इवेंट में भाग लिया। विजेताओं खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।











अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।