Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 जनवरी 2024

स्पोर्ट्स डे पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।। कस्बे के प्रथम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री डूंगरगढ़ में स्पोर्ट्स डे पर दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया। कक्षा तीन से बारहवीं तक के बच्चो ने क्रिकेट ,बैडमिंटन एकल,और डबल में हिस्सा लिया। कक्षा नर्सरी से सैकंड तक के विद्यार्थियों ने म्यूजिकल चेयर और अन्य आयोजनों में हिस्सा लिया। शाला प्रबंधक विजयराज सेवग और प्रधानाचार्य भगत सिंह धनकड़ ने बताया कि कल इनके फाइनल मैच खेले जाएंगे। खेल प्रभारी गोपालराम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी ने अपने पूरे कौशल के साथ और दम खम से बेहतर प्रदर्शन किया।विद्यालय के सभी साथियों का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!