श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 21 सितंबर 2024
कल 20 सितम्बर को बिजली विभाग के जेईएन नारायण शुक्ला और ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी बीच सड़क ही भीड़ गए। इस पर संज्ञान लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी मनोज कुमार ने मुकद्दमा दर्ज करवाया। जिस पर पुलिस ने सरपंच व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद ठुकरियासर पंचायत भवन में स्थित बाबा साहब की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करनी शुरू कर दी।
सरपंच पुत्र ने ही खंडित की बाबा साहब की मूर्ति
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने बताया कि मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और टीम द्वारा अपने सूत्रों को सचेत कर दिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि ठुकरीयासर गांव के पंचायत भवन में लगी अंबेडकर की मूर्ति को सरपंच के पुत्र नरसीराम व भांजे हनुमान ने ही तोड़कर पुलिस का ध्यान भटकाने का प्रयास किया था। सरपंच व सरपंच पुत्र पर हुई कानूनी कार्यवाही से पुलिस का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत भवन में लगी अंबेडकर की मूर्ति को स्वयं खंडित करके ऑफिस के कागजात को फाड़कर अधिकारियों को फसाने की साजिश रची थी। जिसको पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद पूरी तरह से विफल कर दिया और पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले का 12 घण्टे में पटाक्षेप कर दिया और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी रही खास भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक के सुपरविजन में थाना अधिकारी इंद्र कुमार के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम में सब इंस्पेक्टर धर्मपाल वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम मीणा, कॉन्स्टेबल महिपाल, पुनीत, अनिल कुमार, मोहन लाल की टीम द्वारा इस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अधिकारियों की तत्परता से क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश को पुरी तरह से नाकाम कर दिया गया ।अंबेडकर मूर्ति तोड़ने अराजकता फैलाने माहौल खराब करने के आरोप में नरसीराम पुत्र अमराराम व हनुमान राम पुत्र मोहन राम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं सरपंच अमरा राम गांधी व उसके पुत्र बुधराम को आज न्यायालय में पेश किया गया और वापस राज कार्य में बाधा सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में दोबारा गिरफ्तार किया गया है।










Shree dungargarh time se nivedan hai ki news me nam thoda sahi likh diya kre
.
Dr.baba saheb bhimrav ambedkar ji