Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बड़ी संख्या में पहुंचे उपखंड कार्यालय, बिजली विभाग कार्यालय ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 1अगस्त 2025

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के उदरासर गांव में बिजली विभाग के संविदा कर्मी की अधिकारियों की लापरवाही से हुई दुर्घटना के बाद अब ग्रामीणों में रोष का माहौल है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई और अधिकारियों को निलंबित करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बिजली लाइन पर काम कर रहे एक कर्मचारी मुनीराम शर्मा को करंट लग गया था और बुरी तरह से झुलस गया फिलहाल जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है और ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं विभागीय लापरवाही भी देखने को मिली कि अब तक किसी भी अधिकारी द्वारा या संबंधित कंपनी द्वारा परिजनों से मिलकर किसी भी तरह से कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है इसको लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल है। परिजनों द्वारा जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।

error: Content is protected !!