Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवक की जान पर बन आई, ग्रामीणों ने भी जताया रोष, पुलिस ने जांच शुरू की। अगर विभाग सहायता नहीं करता तो देगे धरना।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 30 जुलाई 2025

उदरासर जीएसएस पर कार्यरत संविदाकर्मी को पोल पर चढ़ाया, और वह फाल्ट निकालने लगा तो जीएसएस से बिजली चालू कर दी, संविदाकर्मी बुरी तरह झुलस गया व तीन दिन से पीबीएम में भर्ती होकर ईलाज ले रहा है। गांव उदरासर निवासी पीड़ित के भाई 38 वर्षीय परमाराम पुत्र हनुमानाराम ब्राह्मण ने विभाग के जेईएन श्रीनारायण शुक्ला व कार्मिक भंवरलाल के सहित अधिकारियों की लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उदरासर जीएसएस पर संविदाकर्मी के रूपए में कार्यरत उसके भाई मुन्नीराम को 28 जुलाई को शाम करीब 4.50 बजे जेईएन श्रीनारायण शुक्ला बिजली पोलों पर आए फाल्ट को निकालने के लिए अपने साथ लेकर गए। अधिकारी ने शटडाउन लेकर रोही जालबसर में एक पोल पर फाल्ट निकालने के लिए मुन्नीराम को चढ़ाया। मुन्नीराम पोल पर फाल्ट निकाल रहा था तभी जीएसएस से बिना कोई सूचना दिए उपस्थित कर्मचारी ने लाईन को चालू कर दिया। जिससे मुन्नीराम करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल होकर नीचे गिर गया। परिवादी ने बताया कि जेईएन श्रीनारायण शुक्ला उसे उपजिला अस्पताल लेकर आए जहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। पीबीएम में गंभीर अवस्था में ईलाज चल रहा है।पीड़ित के भाई ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही है बिना कोई सुरक्षा मानक संविदा कार्मिक को जीएसएस से बाहर कार्य करने के लिए मजबूर किया गया फिर जान की कोई कीमत नहीं समझते हुवे लाइट चालू कर दी जिससे पीड़ित मुनीराम 40 फिट ऊपर खंभे से नीचे गिरा और पूरी तरीके से झुलस गया नीचे गिरने से पीड़ित के रीढ़ की हड्डी में चार जगह जख्म हो गया पीड़ित मौत ओर जिंदगी से जुझ रहा है पीड़ित मुनीराम के एक बूढ़ी मां ओर पत्नी ओर दो छोटे छोटे बच्चे है जिनकी उम्र 8 ओर 6 साल है पीड़ित के भाई परमाराम ने विभाग से तुरंत सहायता ओर पत्नी को कोई नौकरी देने की बात कही है जिससे पूरी जिंदगी बच्चों का लालन पालन हो सके और दोषी कर्मचारी को दंड देने की बात कही है। ग्रामीणों का चहेता लाडला लगातार तीन दिन से ग्रामीण पीबीएम अस्पताल में चक्कर लगा रहे है हर किसी का कहना है विभाग की लापरवाही सहन नहीं करेंगे अगर समय पर विभाग की नींद नहीं खुली तो हम पूरे ग्रामीण विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!