Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 8 अगस्त 2025

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की घटना 27 जुलाई के शाम करीब 5 बजे की है। Gss पर संविदा के रूप में काम कर रहे। तहसील श्री डूंगरगढ़ के गांव उदरासर के युवक मुन्नीराम सारस्वत मोट ठेकेदार के निर्देश से ओर बिजली JEN जयनारायण शुक्ला जालबसर रोही में फॉल्ट निकलने के लिए साथ लेकर जाते है। तीन पॉल से फॉल्ट निकलने के बाद जैसे ही चौथे पॉल पर चढ़ता है। पीछे से कर्मचारी द्वारा बिना सूचना के लाईन चालू कर दी जिससे मुनीराम पूरी तरह से झुलस गया,एक हाथ पूरी तरह से जल गया। तथा रीड की हड्डी 4 जगह से टूट गई है। मुन्नीराम बीकानेर PBM हॉस्पिटल में ज़िन्दगी ओर मौत के बीच झूल रहा है। लेकिन उस दिन से लेकर आज तक विद्युत विभाग के कोई भी कर्मचारी ओर विद्युत ठेकेदार ने PBM में मुन्नीराम की सार संभाल व हाल तक पूछने तक नही पहुंचे है। कैलाश मोट ने बताया कि मुनीराम की माताजी का भी हार्ट का उपचार चल रहा है। और इनके दो छोटे बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण पोषण मुनीराम के कंधों पर था डॉक्टर ने साफ बोल दिया है। कि यह जिंदगी में वापिस उठने वाला नहीं है। अतः विद्युत विभाग और ठेकेदार को ईलाज ओर आर्थिक मदद ओर परिवार का भरण पोषण के लिए एक मुश्त पचास लाख रूपए दिए जाये। पूरा परिवार विद्युत विभाग के ओर प्रशासन के चक्कर लगाकर थक चुका है। अभी तक किसी ने भी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया है। क्या किसी कर्मचारी या व्यक्ति कि जिंदगी इतनी सस्ती हो गई है। जिसका मुकदमा पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ मे दर्ज भी कराया गया है। लेकिन अभी तक प्रशासन और विद्युत विभाग ठेकेदार ने जाकर संभाला तक नहीं है अब यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया ओर मांगे पूरी नहीं कि तो कैलाश मोट सर्व समाज को साथ लेकर उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और विद्युत विभाग कि होगी।

error: Content is protected !!