श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 अगस्त 2023।जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर के सचिव रोशन छींपा ने बताया कि संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय अंडर 19 वर्ष की युवक-युवती प्रतियोगिता का आयोजन 20 अगस्त को सुबह 9 बजे होगा। छींपा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वही युवक-युवती भाग ले सकते है जिनका जन्म 25 सितंबर 2004 के बाद हुआ हो। संघ के जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवती अपना पंजीयन संघ सचिव रोशन छींपा, संघ के संरक्षक जाकिर अली और इस प्रतियोगिता आयोजन के सचिव मोहन पुनिया के पास करवा सकते है। पंजीयन के समय खिलाडी अपना आधारकार्ड, मार्कशीट बैंक पास बुक और फोटो साथ लेकर आये। संघ के सचिव रोशन छींपा ने बताया इस प्रतियोगिता की बालक बालिका चयनित टीम 5 से 7 सितंबर को जयपुर मे आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी।खिलाड़ियों को यात्रा और दैनिक भत्ता राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा दिया जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के दशहरा मैदान में होगा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।