श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 अगस्त 2023। राजस्थान विधानसभा के चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष है। राज्य के दोनों ही बड़े राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुके है। चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। क्षेत्रीय क्षत्रपों को जिम्मेदारियां दी जा रही है। बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल को राजस्थान भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रदेश चुनाव प्रबंधन और संकल्प पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के कद्दावर भाजपा नेता और पूर्व देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व उपप्रधान रामगोपाल सुथार को इसी संकल्प समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति का सदस्य बनाये जाने पर सुथार के प्रशंसकों न एक दूसरे को बधाईयां दी है। नवरतन राजपुरोहित, गोपाल शास्त्री व्यास, शिवप्रसाद तावणियाँ एवं अन्य समर्थकों ने पूर्व जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।