Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जालबसर में बनेगा नया जीएसएस, विधायक महिया ने दिलवाई स्वीकृति

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 अगस्त 2023। क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से लगभग हर गाँव ग्रसित है। बिजली कटौती, ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्या आम हो गयी है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने क्षेत्र के गांव जालबसर को इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने का प्रयास करते हुए गांव में नया 33/11 केवी का जीएसएस स्वीकृत करवाया है। इससे कृषि कुओं पर बिजली में सुधार होगा और हजारो लोग लाभान्वित होंगे। विधायक महिया ने बताया कि जालबसर क्षेत्र के ग्रामीण लम्बे समय से नया जीएसएस बनवाने की मांग कर रहे थे। क्योंकि इस क्षेत्र में जीएसएस नहीं होने से उपभोक्ताओं को वोल्टेज व ट्रिपिंग की भयंकर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर स्थानीय अधिकारियों से जीएसएस निर्माण से संबंधित रिपोर्ट एवं प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये गये। जिस पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जोधपुर डिस्कॉम ने जालबसर में नये 33/11 केवी जीएसएस की स्वीकृति जारी कर दी है। विधायक ने कहा कि अब इस जीएसएस के निर्माण हेतु भूमि आवंटन व टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि क्षेत्र के लोगों को बिजली समस्याओं से निजात मिल सकें।

error: Content is protected !!