श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 17 अगस्त 2023
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 की श्रीडूंगरगढ़ की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ और विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री गिरधारी लाल महिया ने की। श्री मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे।श्रीमती नित्या के. सी. ई.ओ. जिला परिषद और श्रीमती सावित्री देवी गोदारा प्रधान पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ विशिष्ट अतिथि रहे।मंचस्थ अतिथियों ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।राउमावि तोलियासर, राबाउमावि श्रीडूंगरगढ़ और जे पी एस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।श्री गिरधारीलाल महिया स्थानीय विधायक ने खेलों का महत्त्व बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया।श्री मंगलाराम गोदारा पूर्व विद्यायक ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए बताया कि सम्मानीय श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन करवाकर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही श्री मंगलाराम गोदारा ने प्रधान पं स से यह माँग रखी कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेलकूद हेतु 20000/-रुपये बजट जारी किया जाए और विजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाए।नित्या के सी ई ओ जिला परिषद ने शानदार आयोजन के लिए पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ और शिक्षा विभाग का आभार जताया।मुकेश कुमार चौधरी उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ ने खिलाड़ियों को खेलों और निर्वाचन की शपथ दिलवाई। सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण कर खेलों का शुभारंभ किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ श्री ओम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक से महिला वर्ग में कबड्डी, टैनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो,वॉलीबॉल, फुटबॉल और रस्सा कस्सी सहित कुल 06 खेलों में 176 टीमों में कुल 1852 महिला खिलाड़ी और पुरूष वर्ग में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टैनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल और फुटबॉल सहित कुल 05 खेल स्पर्धाओं में 206 टीमों के कुल 2324 खिलाड़ी भाग लेंगे।मोमासर सरपंच जुगराज संचेती के सौजन्य से सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित की जाएगी











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।