Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हर गांव हर घर तक पहुंच रहे है कांग्रेस युवा नेता,रविवार को होगा सूडसर में हर घर राहत सम्मेलन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 17 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ युवा कांग्रेसी नेता हरिराम बाना पहुंच रहे हर गांव हर घर तक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, सेवादल आदि रहे साथ ।राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को जोड़ने का काम रह रहे है।गुरूवार को बाना की अगुवाई में कार्यकर्ताओं  क्षेत्र के गांव राजेडू, बापेउ, सोनियासर मिठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोदारान, सोनियासर गोगलियान व सोनियासर ऊंचाईडा में पहुंचें। गुरूवार को दिनेश पिलानिया, मोहसिन खान, भींयाराम जाखड़, बाबूलाल चोटिया, सूरज चोटिया, तुलसीराम जाखड़, बलवीर जाखड़, शुभम शर्मा, रामदेव जाखड़, मांगीलाल नाई, रामचंद्र चोटिया, जगदीश जाखड़, सुरेश बाना, ओमप्रकाश जाखड़, प्रकाश चोटिया, गणपत जाखड़, शिशपाल बाना आदि ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि हर घर राहत अभियान के दूसरे चरण का समापन रविवार को गांव सूडसर में हर घर राहत सम्मेलन के साथ होगा। सम्मेलन में सूडसर एवं उसके आस पास के गांवो के कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होगें एवं कई जिला एवं राज्य स्तरीय कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी हित में मार्गदर्शन दिया जाएगा।

error: Content is protected !!