Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस थाना शेरुणा की बड़ी कार्यवाही, संदिग्ध हालात में एक खेत में छुपा कर रखी गई 13 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी को किया जब्त, 01 व्यक्ति को लिया पुलिस हिरासत में

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 अगस्त 2023। कल देर शाम श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना सेरूणा द्वारा की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार को शाम को सेरूणा थाना उपनिरीक्षक इंदलाल को मुखबीर से सूचना मिली कि दुलचासर-लखासर मार्ग पर सूडसर निवासी जगदीश पुत्र फूसाराम दर्जी  के खेत को सूडसर के ही ओमप्रकाश पुत्र अखाराम कस्वां ने काश्त पर ले रखा है। इस खेत की ढाणी के कई मोटरसाइकिल छुपा कर रखी गयी है।सेरूणा पुलिस ने अपने उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करवाया गया। बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त एसपी ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण व श्रीडूंगरगढ़ वृताधिकारी विक्की नागपाल के सुपरविजन में उपनिरीक्षक सेरूणा थाना इंदलाल ने उक्त खेत से 13 अलग अलग कम्पनियों की मोटरसाइकिल और एक हौंडा एक्टिवा बरामद की। ओमप्रकाश पुत्र अखाराम कस्वां को हिरासत में लिया गया। इस कार्यवाही में कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल गौरीशंकर, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप पुलिस थाना शेरूणा, दीपक यादव हैड कानि व दिलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर की भागीदारी रही।

 

error: Content is protected !!