श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 अगस्त 2023। राजस्थान टेनिस बॉल एसोशिएशन के अंतर्गत आज बीकानेर टेनिस बॉल जिला संघ द्वारा कस्बे के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय अंडर 19 युवक व युवती दोनों वर्गों का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
आयोजन सचिव मोहन पुनिया ने बताया कि अंडर 19 प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के दोनो वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया।
जिला संघ के सरंक्षक जाकिर कलाल ने बताया कि स्टार क्लब के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में बाधनु की लड़कियों की टीम और लड़कों के वर्ग में बीकानेर की टीम विजेता बनी। लड़कियों में बादनु गांव की टीम ने बाजी मारी एव लड़को के वर्ग में बीकानेर टीम विजेता रही।
संघ के बीकानेर जिलाध्यक्ष विमल भाटी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और विजेता टीम को बधाई दी। भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सलेक्शन कमेटी की ओर से बीकानेर करणी सिंह खेल स्टेडियम से आये NIS क्रिकेट कोच सेफ खान ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में चयनित टीम आगामी माह में जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
संघ सचिव रोशन अली छींपा ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान जिला संघ सरंक्षक जाकिर कलाल, मोहन पुनिया आदि ने खेल मैदान ओर खेल संबंधित व्यवस्थाये संभाली। इस दौरान सॉफ्टबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी महेश भाटी, राहुल वाल्मीकि, कृष्णावतार सुथार, विकास सिद्ध, प्रियका लेघा एवं एसएफआई तहसील सचिव गोपी पुनिया मोजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।