Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मई 2024

बीकानेर जिले के अलग-अलग पुलिस थानों, ट्रैफिक और अन्य ब्रांचों में तैनात 43 कांस्टेबल विभागीय पदोन्नति से हेड कांस्टेबल बन जाएंगे। इसके लिए महकमे ने लिखित परीक्षा ली है।बीकानेर रेंज में लंबे समय से अटकी पुलिसकर्मियों की विभागीय पदोन्नति शुरू की गई है। जल्दी ही जिले के 43 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा। इसके लिए 23 मई को कांस्टेबल की लिखित परीक्षा ली गई है। वर्ष, 19-20 की विभागीय पदोन्नति के लिए जिले के 227 कांस्टेबल ने परीक्षा दी जिसमें से 207 पास हुए हैं। इन सभी का शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू होगा जिसमें सफल रहने वाले 43 कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल बनाया जाएगा। इनकी पीसीसी होगी और उसके बाद पोस्टिंग दी जाएगी।

गौरतलब है कि कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल विभागीय पदोन्नति 6 सालों से बकाया है। वर्ष, 17-18 के बादगौरतलब है कि कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल विभागीय पदोन्नति 6 सालों से बकाया है। वर्ष, 17-18 के बाद से विभागीय पदोन्नति नहीं हुई। इसके अलावा हेड कांस्टेबल से एएसआई और एसआई से एसआई की पदोन्नति भी बकाया है। पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद विभागीय पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

error: Content is protected !!