श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मई 2024
श्रीडूंगरगढ़ सरकारी भवन को बगैर अनुमित किसी व्यापारी को देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ में सामने आया है। यहां पर एक लाइनमैन ने बंद हो चुके जेईएन कार्यालय के भवन को पास के व्यापारी को गोदाम बनाने के लिए दे दिया। इसकी जानकारी ना डिस्कॉम के अभियंताओं को है और ना ही अन्य कर्मचारियों को। अब वह लाइनमैन सेवानिवृत्त हो चुका है मगर डिस्कॉम के भवन पर कब्जा व्यापारी ने कर रखा है।घूमचक्कर रोड पर सड़क किनारे बने जेईएन भवन पर लगे ताले की दो चाबियां बनाई गई। एक चाबी लाइनमैन के पास रहती और दूसरी व्यापारी के पास। भवन के अंदर और बाहर दोनों जगह व्यापारी का माल पड़ा है। उसने गोदाम बना रखा है। एक तरफ चाय की होटल भी खुल गई है। डिस्कॉम के भवन पर दो जनों का अघोषित कब्जा हो गया है। पिछले छह साल से यह सिलसिला चलता जा रहा है।
कस्बेवासियों का कहना है कि यहां पर पहले बिजली के बिल भरे जाते थे और जेईएन भी यहीं बैठता था। कुछ साल पहले डिस्कॉम का कार्यालय बीदासर रोड पर चला गया। अब बिल भरने सहित अन्य सभी बिजली संबंधी कार्य वहीं से हो रहे हैं। ऐसे में डिस्कॉम के अभियंता और अन्य कर्मचारी इस भवन की सार-संभाल करने नहीं आ रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।