Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के 143 वे स्थापना दिवस पर रात भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रम कुछ झलकिया देखे खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ के 143वें स्थापना दिवस का समारोह गौरव पथ पर शनिवार रात को हुआ। कार्यक्रम में जोरदार भीड़ हुई । एक बार तो ऐसा लग रहा था की पूरे कस्बे वासी गौरव पंथ रोड़ पर आ गए है। प्रशासन और आयोजक समिति की व्यवस्था बहुत ही अच्छी थी। सभी अतिथियों और कलाकारों का साफा, दुपट्टा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया ।

हनुमान कुदाल की गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में आमिर भियानी ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। राधा हिंदुस्तानी ने भवई और कालबेलिया नृत्य किया। हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी ने जब काव्य पाठ शुरू किया तो मौजूद श्रोता के हंसी के फव्वारे फुट पड़े।

कार्यक्रम में करणी कथा वाचक डॉ. करणी प्रताप सिंह, संत संतोष सागर, श्रीडूंगरगढ़ के एसीजीएम हर्ष कुमार, विधायक ताराचन्द सारस्वत, राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, भीखमचन्द पुगलिया, सुशीला पुगलिया, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित अनेक अतिथि पहुंचे। उनका प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। विजयराज सेठिया, विनोद गिरि गुंसाई, बृजलाल तावनियां, विमल भाटी ,ओमप्रकाश गांधी आदि कार्यक्रम में शामिल हुए।

error: Content is protected !!