Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर रोहित गोदारा का मुख्य साथी गिरफ्तार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जुलाई 2023। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैगस्टर रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य हरिओम रामावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती व अवैध हथियार के 15 गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 के तहत जिला न्यायालय में इस्तगासा पेश किया हुआ है। न्यायालय द्वारा इस अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराधी हरिओम को निरुद्ध के आदेश जारी किये हुए थे, जिसकी अनुपालना में गिरफ्तारी हुई है। रामावत गंगाशहर थाना इलाके का हिस्टीशीटर है, जो जयपुर प्रकरण में वांछित था। इसकी राजू ठेहट व मुसेवाला मर्डर के आरोपियों से निजी दोस्ती रही है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इसी तरह के आदतन हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है। जिनके विरुद्ध भविष्य में उक्त अधिनियम में कार्यवाही की जाएंगी। उनको गिरफ्तार किया जायेगा।

error: Content is protected !!