श्रीडूंगरगढ़ लाइव 26 जुलाई 2023। पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैगस्टर रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य हरिओम रामावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरुद्ध लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती व अवैध हथियार के 15 गंभीर प्रकरण दर्ज है। इसके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 के तहत जिला न्यायालय में इस्तगासा पेश किया हुआ है। न्यायालय द्वारा इस अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराधी हरिओम को निरुद्ध के आदेश जारी किये हुए थे, जिसकी अनुपालना में गिरफ्तारी हुई है। रामावत गंगाशहर थाना इलाके का हिस्टीशीटर है, जो जयपुर प्रकरण में वांछित था। इसकी राजू ठेहट व मुसेवाला मर्डर के आरोपियों से निजी दोस्ती रही है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इसी तरह के आदतन हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई है। जिनके विरुद्ध भविष्य में उक्त अधिनियम में कार्यवाही की जाएंगी। उनको गिरफ्तार किया जायेगा।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर