श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय सीजन की शुरुआत 27 अगस्त 2023 से गांव मोमासर में आयोजित होगी।
स्वर्गीय बीरबल ढबास की द्वितीय पुण्यतिथि पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मोमासर गांव में होगा। आयोजकों ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का यह दूसरा सीजन होगा। इस प्रतियोगिता के विजेता को ₹351000, उपविजेता को ₹ 1,71,000, मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल, तीसरे स्थान की टीम को ₹31000 और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹15000 दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 11000 की एंट्री फीस रखी गई है जो टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहती है वो 17 अगस्त तक अपनी एंट्री करवा सकती है। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सहित अन्य प्रोत्साहन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट