Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पर्यावरण सरंक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण और 1100 पौधों का किया वितरण…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। बरसात के मौसम में वृक्षमित्रो द्वारा वृक्षारोपण करके इस धरा के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ रेलवे कॉलोनी में हुआ वृक्षारोपण

रेलवे कॉलोनी श्री डूंगरगढ़ के जागरूक युवा संगठन के युवाओं ने कॉलोनी के सर्व समाज के आदर्श मुक्तिधाम में फलदार और छायादार पौधो (पीपल ,बड, अनार, आँवला, पपीता,
सहजन, लेसवा) का पौधारोपण किया और उनकी प्रतिदिन देखरेख के संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रण लिया। कॉलोनी के दिलीप सिंह, मोनू लावा, दीपक मेघवाल, मुकेश मेघवाल, विवेक लावा सहित युवाओ ने वृक्ष लगाओ – धरती बचाओ का संकल्प लिया।

सूडसर में पौधारोपण के लिये 1100 पौधे वितरित किये..

कुटंबवनम ग्रुप ने आज 1100 पौधे नि:शुल्क वितरण किये
सूडसर और आस पास के गांवो के नौजवान युवा साथियों ने पर्यावरण संरक्षण का बीड़ा उठाया है। कुटुंबवनम नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से शुरूआत करके युवाओ ने आज से 26 जूलाई 2023 तक पौध वितरण करके हजारो वृक्ष लगाने का संकल्प किया।

आज निःशुल्क 1100 पौधा वितरण किया गया है जिसमें सभी वृक्षमित्रो के नाम और मोबाईल नंबर सहित सभी जानकारी रखी गई।
पर्यावरण की रक्षा, देश की सुरक्षा के संकल्प के साथ युवाओ ने पौधारोपण और वितरण का प्रण लिया।

error: Content is protected !!