Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

साइकिल यात्रा के साथ Fit Yuva Hit Yuva का संदेश दिया तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल ने

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देश पर तेरापंथ युवक परिषद व तेरापंथ किशोर मंडल श्रीडूंगरगढ़ ने आज सुबह Fit Yuva Hit Yuva के संदेश के साथ साईकिल रैली निकाली। प्रातः 6 बजे मालू भवन से सेवाकेंद्र व्यवस्थापिका साध्वी डॉ. संपूर्णयशाजी द्वारा मंगलपाठ से इस साईकिल रैली की शुरुआत हुई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक वहाँ से झंवर बस स्टैंड होते हुए सरदारशहर रोड़ पर गौरव पथ  से वापिस मालू भवन में संपन्न हुई।
Fit Yuva Hit Yuva बैनर तले हुई इस साईकिल रैली को कान्ति कुमार पुगलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के शुभारंभ में तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ की नवनिर्वाचित अध्यक्षा, मंत्री सदस्या, कन्यामंडल सहसंयोजिका भी उपस्थित रहीं। ते.यु.प मंत्री दीपक जी सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में लगभग 35 – 40 युवकों व किशोरों ने जैन धर्म के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

 

error: Content is protected !!