श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के जिला प्रभारी हर शक्तिकेन्द्र पर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बीकानेर के जिला प्रभारी ओम सारस्वत चुरू ने श्रीडूंगरगढ़ पहुंचकर भाजपा केकार्यालय में शक्तिकेन्द्र के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक ली। जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल के शक्ति केन्द्र बिग्गा बास-2 के सभी छः बूथ अध्यक्षों, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी की मीटिंग ली। जिसमें इन पदाधिकारियों को प्रत्येक कार्यकर्ताओ और घरो में गहलोत सरकार के फैल कार्ड वितरित करते हुए आगामी 1 अगस्त को जयपुर में होने वाले महा घेराव में चलने का आह्वान किया ।

इससे पूर्व जिला प्रभारी सारस्वत ने भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत के साथ द्वीप प्रजवल्लन करके की। पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को सबसे फैल और जन विरोधी सरकार बताया तथा बूथ स्तर पर होने वाले सभी कार्यों को तत्परता से करने हेतु बूथ अध्यक्षों को प्रेरित किया। मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने सभी अध्यक्षों को भाजपा कार्यकर्ताओं के दो-दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा तथा मतदाता सूची में नए मतदाताओं को ज्यादा से ज़्यादा जोड़ने लिए प्रेरित किया। जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी तथा नहीं सहेगा राजस्थान कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने गहलोत सरकार के फैल कार्ड कार्यकर्ताओं को टोलियां बनाकर घर घर वितरण करने की अपील की।

इस दौरान प्रभारी ओम सारस्वत चूरू के आग्रह पर सभी बूथ अध्यक्षों ने अपने बूथ पर आगामी कार्यक्रमों के करने के संकल्प के साथ 5-5 पौधारोपण करने की भी शपथ ली। जिसकी शुरुआत आज ही बूथ न.102 पर प्रभारी के साथ सभी ने पौधारोपण करके की । तथा इसके पश्चात बूथ के घरों एवं दुकानों पर गहलोत सरकार के फैल कार्ड वितरित किए तथा आगामी 1 अगस्त को जयपुर चलने का आहान किया ।

इस दौरान महामंत्री महेश राजोतिया, शक्ति केन्द्र प्रभारी मूलचंद इंदोरिया,शक्ति केन्द्र संयोजक भवानी प्रकाश तावनियां,बूथ अध्यक्ष मदन गौड़, बूथ अध्यक्ष ओम प्रजापत, बूथ अध्यक्ष छगन नाई, बूथ अध्यक्ष तरुण प्रजापत,बूथ अध्यक्ष किशन पूरी, बूथ अध्यक्ष शिव भगवान पुजारी मोहनलाल शर्मा,तोलाराम पारीक सहित शक्ति केन्द्र बिग्गा बास – 2 के अपेक्षित बूथ अध्यक्षगण उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।