Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप, मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। क्षेत्र के गांव जालबसर निवासी 16 वर्षीय श्रवणकुमार पुत्र बुधाराम जाट व 20 वर्षीय लालचंद पुत्र जगुराम जाट ने थाने पहुंच कर तीन नामजद सहित आठ जनों पर आरोप लगाए है। परिवादी छात्रों ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के दो साथियों के साथ श्रीडूंगरगढ़ रहकर पढ़ाई करता है और अपने ही गांव के कोजूराम पुत्र मुखराम जाट से 1200 रूपए मांग रहा था। जिसका तकादा पिछले लंबे समय से वह कर रहा था। उसने बताया कि शनिवार शाम 22 जुलाई को दोपहर 3.49 बजे कोजुराम ने उसे लोकेशन भेज कर हाइवे स्थित एक स्कूल के सामने रूपए देने बुलाया। परिवादी अपने साथ रहने वाले लालचंद व दानाराम को लेकर पैदल ही मौके पर पहुंचा तो वहां टयूबवैल खुदाईवाली गाड़ी व एक कैम्पर गाड़ी खड़ी थी। यहां पहले से मौजूद कोजुराम सहित कालूराम जाट, गोपीराम जाट व पांच अन्य जने गाड़ियों से उतरें और हम तीनों को घेर लिया। गंदी गालियां निकालते हुए सभी ने एकराय होकर मारपीट की। तभी कालूराम गाड़ी से लोहे की रॉड निकालकर लाया और लालचंद का सिर फुट गया और खून आने लग गया। आरोपियों ने लालचंद के हाथ से सोने की अंगुठी व 750 रूपए जबरन छीन लिए व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!