Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मां – बेटो से मारपीट, एक लाख रुपये छीनने का आरोप, 11 नामजद सहित 17 जनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई2023। दो बेटो सहित माँ से मारपीट कर 1 लाख रूपए छीन लेने का मामला कस्बे के कालूबास से सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में पीड़िता ने 11 नामजद सहित 17 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वार्ड 38 निवासी शारदा देवी पत्नी स्व. बीरमाराम जाट ने कालूबास निवासी महेन्द्र, राकेश, ज्याणीदेवी पत्नी रामूराम, मुकेश, मांगीलाल, रामीदेवी पत्नी मांगीलाल, राधा पुत्री मांगीलाल सुथार तथा राधा का पति, राधा का देवर, ओमप्रकाश स्वामी, विक्की राजपुरोहित सहित गांव जेतासर व इंदपालसर गुसाईंसर के 6-7 लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे सहीराम व हड़मान रोजाना सेरूणा से श्रीडूंगरगढ़ अपडाउन करते है और 21 जुलाई की रात 9.30 बजे तक आए नहीं तो मैं उन्हें देखने बाजार की ओर निकली। तभी मैंने देखा की एक सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर स्टार्ट खड़ी है व मेरे बेटों की मोटरसाइकिल पड़ी हुई है। आरोपी मेरे बेटों के आडे फिरे हुए थे व लाठियों, पाईपों से मारपीट कर रहें थे। जब मैंने शोर मचाया तो ज्याणीदेवी व रामीदेवी ने मुझे पकड़ लिया व मारने लगी। पीड़िता ने बताया कि मुकेश सुथार व विक्की राजपुरोहित ने मेरे बेटे द्वारा किसी से उधार लेकर आए हुए रूपए 1 लाख रूपए छीन लिए। मौके पर हुई भीड़ देखकर आरोपी कैम्पर में सवार होकर भाग गए। दोनों बेटों को घायल अवस्था में एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने दूध के हिसाब को लेकर 15 दिन पूर्व में भी झगड़ा व मारपीट की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!