Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने दी जैन समाज को बड़ी सौगात…. पढ़े अब तक की सबसे बड़ी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। अब तक की बड़ी खबर… राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लिया बड़ा फैसला…

राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने किया राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन।

राज्य सरकार ने दी जैन समाज को बड़ी सौगात। सरकार द्वारा जैन समुदाय के मंदिर पुरातात्विक धरोहरों के सरक्षण एवं नव निर्माण, जैन समुदाय के लोक साहित्य एवं ग्रंथों के प्रकाशन, प्रचार-प्रसार इनके प्राचीन साहित्यों के संकलन, शोध एवं संरक्षण तथा जैन धर्म श्रमण परम्पराओं के सरक्षण के सम्बन्ध में सुझाव देने हेतु राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड का गठन किया है।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्यों के साथ इस बोर्ड के 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे जिनका मनोनयन राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड के नियमों के अन्तर्गत किया जायेगा।

इसके अलावा इस बोर्ड में 8 सरकारी सदस्य होंगे जो इस प्रकार होंगे…

1. शासन सचिव, गृह विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि (संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी)

2. शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग (प्रारम्भिक / माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि (संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी)

3. आयुक्त / निदेशक, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरात्तव विभाग उनका प्रतिनिधि ।

4. आयुक्त / निदेशक, देवस्थान विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि । 5. आयुक्त / निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि ।

6. आयुक्त / निदेशक, अहिंसा एवं शांति विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि ।

7. आयुक्त / निदेशक अल्पसंख्यक मामलात विभाग अथवा उनका प्रतिनिधि।

8. उप निदेशक स्तर का विभागीय अधिकारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) राजस्थान राज्य श्रमण संस्कृति बोर्ड सचिव

error: Content is protected !!