श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जुलाई 2023। महादेव के चार भक्त हंसराज माली, श्रवण तिवाड़ी, बालचंद सोनी, गणेशमल भार्गव, 3 जूलाई को शाम 5 बजे श्रीडूंगरगढ़ से हरिद्वार के लिए अपनी गाड़ी में दो सेवादारों पूर्णमल व्यास, रणजीत नाई के साथ रवाना हुए। श्रावण मास और महादेव की भक्ति के साथ दृढ़ इच्छाशक्ति व आस्था के साथ 7 जुलाई को हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर रवाना हुए श्रीडूंगरगढ़ को। जो आज शाम को श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव पहुंचे और शाम को श्रीडूंगरगढ़ के लिये प्रस्थान किया। शिव भक्त श्यामसुंदर माली ने बताया कि कल 24 जुलाई सुबह 9 बजे इन शिवभक्तों के झंवर बस स्टैंड श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद सभी जुलूस के रूप में कालुबास शिवधोरा जाकर महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इस आयोजन का हिस्सा शहर के शिवभक्त बनेंगे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल