Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

इतिहास के पन्नो से… साबनिया कुआँ

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 अप्रेल 2023।प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ जनपद की कतिपय दिलचस्प ऐतिहासिक जानकारियां श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासविद डाॅ चेतन स्वामी हमारे साथ नियमित साझा कर रहे है।

साबनिया कुआ
÷÷÷÷÷÷÷÷÷

रतनगढ़ के एक सेठ धनराज पोद्दार ने कालूबास के साबनिया कुआ का निर्माण अपनी माँ के नाम पर करवाया ।पर बाद में इस परिवार ने इस कुए की सार संभाल छोङ दी । चूंकि कालूबास और रूपालसर बास का यह उस समय एकमात्र कुआ था । इस पर बीकानेर राज्य का आधिपत्य था । पर राज्य की ओर से इस पर खर्चा नहीं किया जा रहा था । इस कुए के निकट के मघराज- सूरजमल झंवर ने कुए की मरम्मत के लिए 1300 रुपये की राशि लगाई । यह सन 1935 की बात है । इस राशि को लगाने के लिए तत्कालीन तहसीलदार ने यह इश्तेहार निकलवाया कि इसमें किसी का उजर नहीं होना चाहिए ।

error: Content is protected !!