Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक जी ठोक रहे है अपनी पीठ, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के मूल पदों पर भी नियुक्ति नही, आमजन को हो रही है परेशानी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 अप्रेल 2023। क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।इस अस्पताल में रविवार और अवकाश के दिनों के अतिरिक्त हर दिन 700 के करीब मरीज दिखाने आते है।रविवार को भी लगभग 300 के करीब मरीज दिखाने आते है।लेकिन मरीजो को परेशानी तब होती है जब डॉक्टर्स को तो वो दिखा देते है परन्तु मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केंद्र पर जाने पर पता चलता है कि फार्मासिस्ट अवकाश पर है।

श्रीडूंगरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में 3 फार्मासिस्ट के पद है लेकिन अभी सिर्फ 2 ही पदों पर फार्मासिस्ट नियुक्त है। हॉस्पिटल में तीन दवा वितरण केंद्र बने हुए है।लेकिन फार्मासिस्ट की कमी का कारण दवा वितरण सुचारू रूप से नही हो सकता।इस अस्पताल में मरीजो की सँख्या के आधार पर दवा वितरण केंद्र की कमी है।इन फार्मासिस्ट के पास हेल्पर भी जरूरत के मुताबिक नही है।

अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने से इन दवा वितरण केंद्रों पर अव्यवस्था फैल जाती है।

दो दिन पहले की जानकारी आयी थी कि स्थानीय विधायक गिरधारी लाल महिया अस्पताल का औचक निरीक्षण करने रात्रि को पहुंचे थे।विधायक महोदय ने कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार से श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर और उपजिला स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत करवा दिया है।जबकि कस्बे के इस सबसे बड़े अस्पताल में महिला चिकित्सक, फिजिशियन के पद पर डॉक्टर ही नही है।हजारो मरीजो को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है या फिर बीकानेर दौड़ना पड़ता है।

विधायक महोदय से जनता का एक ही सवाल …

दिन की समस्याओं को देखेगा कौन, निरीक्षण करेगा कौन…? 

error: Content is protected !!