Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 मार्च 2024

डायबिटीज के मरीजों के लिए ये जड़ी-बूटी है संजीवनी बूटी समान, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

डायबिटीज का शिकार इन दिनों लोग बहुत ज़्यादा हो रहे हैं। ऐसे में इसे कंट्रोल करने में यह जड़ी-बूटी है बेहद फायदेमंद। इसका सेवन कर आप ब्लड शुगर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं

हमारी बिगड़ती हुई लाइफस्टाइल और खानपान ने हमारे शरीर को मरीज बना दिया है। इन दिनों देश दुनिया में ज़्यादातर लोग लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित हैं। इन्हीं बीमारियों में से एक है डायबिटीज! एक रिसर्च के मुताबिक, भारत में युवाओं को 12 से 18 प्रतिशत डायबिटीज का खतरा बढ़ा है। यह आंकड़े शहरी इलाकों में ज्यादा देखे जा रहे हैं। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2030 तक दुनिया में 7वीं सबसे ज्यादा खतरनाक बीमारी डायबिटीज होने वाली है। डायबिटीज की बीमारी में खाने-पीने में कंट्रोल करना जरूरी है। खासतौर पर मीठा खाने से परहेज ही करना चाहिए। लेकिन क्या आप जानते हैं। हमारे आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियों के बारे में बताया गया है, जिसे अपनाकर आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में बताएंगे जो शुगर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है।

गिलोय है संजीवनी बूटी समान

गिलोय एक आयुर्वेदिक औषधि है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ-साथ कई तरह के बीमारियों से पीछा छुड़ाने में कारगर है। दरअसल, आयुर्वेद में गिलोय को ‘मधुनाशिनी’ के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ है ‘शुगर को नष्ट करने वाली’। यह इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है जो बदल से शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है। गिलोय डायबिटीज के साथ साथ अल्सर, किडनी की समस्याओं में भी बेहद कारगर है। आयुर्वेद के अनुसार ब्लड शुगर में गिलोय का काढ़ा, पाउडर या फिर रस का सेवन किया जा सकता है।

error: Content is protected !!