Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर स्थापना दिवस पर 17-18 अप्रेल को होगी कला प्रदर्शनी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 अप्रेल 2023।सूचना केंद्र सभागार में होगा आयोजन

 बीकानेर 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रयास वेलफेयर सोसायटी, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, नाबार्ड एवं राजस्थानी पाग-पगड़ी कला संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 17 व 18 अप्रैल को दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में किया जाएगा।
आयोजन से जुड़े धर्मेन्द्र छंगाणी एवं कृष्ण चंद पुरोहित ने बताया कि प्रदर्शनी में चित्रकला, उस्ताकला, मॉर्डन आर्ट, चंदा, पाग-पगड़ी-साफा तथा क्राफ्ट आईटम प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का शुभारंभ 17 अप्रैल को प्रातः 11 बजे होगा तथा 18 अप्रैल को ‘बीकानेर प्रगति के सौपान पर’ विषय पर परिचर्चा की जाएगी। इस दौरान मोना सरदार डूडी, मुकेश सांचीहर, कृष्णचंद पुरोहित, मोहित पुरोहित, कमल किशोर जोशी, रामकुमार भादाणी, रवि उपाध्याय, शौकत अली उस्ता, सैफ अली उस्ता, गणेश रंगा, सुनील रंगा, पेंटर धर्मा, तनीषा निर्वाण, मंशा रावत, काजल गुर्जर, शीला वर्मा, आदित्य पुरोहित इत्यादि कलाकारों की कला कृतियां प्रस्तुत की जाएंगी।

error: Content is protected !!