Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

डेलवा-लाधड़िया संपर्क सड़क संघर्ष समिति का उपखण्ड कार्यालय पर धरना,15 दिनों के अल्टीमेटम पर सड़क निर्माण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 अप्रेल 2023।आज सुबह संपर्क सड़क संघर्ष समिति के आह्वान पर 11 गाँवो के हजारों ग्रामीणों के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने भी उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया।


डेलवा-लाधड़िया संपर्क सड़क की मांग काफी सालों से उठ रही है लेकिन प्रशासन और यहां के विधायक ने अपनी आंखें मूंद रखी है।आज के धरने में युवा वर्ग ने जोरशोर से हिस्सा लिया। संघर्ष समिति के धूड़ाराम गोदारा ने बताया कि संघर्ष समिति ने उपखण्ड कार्यालय के आगे सांकेतिक धरना दिया और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन तहसीलदार राजवीर कड़वासरा के मार्फ़त दिया गया।

भाजपा नेता किशन गोदारा ने बताया कि लाधड़िया गाँव इस तहसील का सबसे पुराना गांव है और इसका इतिहास बहुत प्राचीन है।इस गांव में मूलभूत समस्याओं की भी कमी है। इस सड़क के बनने से 11 गाँवो के लोग आपस मे जुड़ जायेंगे।

 

प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने कहा कि वो इस सड़क को सात दिनों में कृषि उपज मंडी से करवाने की कोशिश करेंगे।धरने में पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल,भाजपा नेता तोलाराम जाखड़, रालोपा के विवेक माचरा, भवानी तावनिया,महेश राजोतिया,लकेश चौधरी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुलसीराम चोरडिया, दिनेश डेलू, सरपंच किशन गोदारा, पंचायत समिति सदस्य हजारीराम गोदारा, धुराराम गोदारा, दिनेश डेलू , सुरजा राम मोट, सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम लूखा, पंचायत समिति सदस्य हजारीराम गोदारा,जालबसर सरपंच प्रतिनिधि बेगाराम लूखा,ईमीचनद सरपंच, रामपताप डेलू,श्रवण खीचड़,डालूराम मेगवाल, मगाराम गोदारा,रामनिवास पारीक,राजेश डेलू, कालू पारीक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस धरने में विधायक गिरधारी लाल महिया या उनके किसी भी प्रतिनिधि के नही होने से चर्चा गर्म रही।

error: Content is protected !!