श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 अप्रेल 2023।श्रीडूंगरगढ़ के युवा अब शिक्षा के अलावा खेल के क्षेत्र में भी अपना झंडा फहरा रहे है।पॉवर लिफ्टिंग जैसे खेल जो शहरों के युवाओं की पहली पसंद है और शहर में मिल रही सहूलियतों के कारण वो सफल भी हो रहे है।उस क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर युवाओ का पॉवर लिफ्टिंग जैसे खेल में अपना परचम लहराना अपने आप मे गौरव की बात है।
शहर के दो युवा राम पुत्र मामराज कुकना और भूमिका पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत ने जयपुर में आयोजित डेड लिफ्ट चेम्पियनशिप 2023 में पॉवर लिफ्टिंग में हिस्सा लेकर शहर का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता क्रेस्ट फिटनेस द्वारा जयपुर मानसरोवर में 9 अप्रेल को आयोजित की गई थी।
राम कुकना ने 66-74kg भार वर्ग में 210kg वेट लिफ्ट करके प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिये उसे सिल्वर मेडल से नवाजा गया।कुकना कस्बे के उत्सव फिटनेस सेंटर में अपनी प्रेक्टिस कर रहे है।

इसी प्रतियोगिता में भूमिका सारस्वत ने 50kg भार वर्ग में 110kg वेट लिफ्ट करके सेकेंड रैंक हासिल की।भूमिका को सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।भूमिका अपना फिटनेस प्रशिक्षण कस्बे के नदीम फिटनेस सेंटर में कर रही है।

श्रीडूंगरगढ़ के चिराग कर्वा, गणेश सिद्ध,मुकेश माली ने दोनों को शुभकामनाएं एवं बधाईया दी।
श्रीडूंगरगढ़ लाइव दोनों युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।