Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित…

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 अप्रेल 2023।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने कल 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया है।फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभायी थी। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सैनी, नागौर परबतसर से श्री लोकेश मालाकार सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी।

राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान श्री देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

error: Content is protected !!