Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

72 लाख का साइबर फ्रॉड… व्यापारी के खाते से उड़ाये रुपये

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…10 अप्रेल 2023।साइबर फ्रॉड करने वाले ऐसा कोई भी मौका नही छोड़ रहे है कि वो लोगो को अपनी ठगी का शिकार कैसे बनाये। भोले भाले लोग जो संचार क्रांति से अभी तक पूरी तरह अनभिज्ञ है उनके साथ छल हो जाता है।बीकानेर में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां ईलिगल तरीके से एक व्यापारी के बैंक खाते से 72 लाख रुपए निकल गए। इस संबंध में व्यापारी को पता चला तो होश उड़ गए और तुरंत पुलिस से संपर्क किया। फिलहाल साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल प्रभारी देवेन्द्र सोनी मय टीम के साथ इस बड़ी रकम को होल्ड करवाकर रिफंड करवाने की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। प्रभारी देवेन्द्र सोनी के अनुसार यह फ्रॉड एमएल वुलन इंडस्ट्री के मालिक सुरेश राठी के साथ हुआ है। जिनके बैंक खाते से एक झटके में तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 72 लाख रुपए निकल गए, जबकि इस संबंध में सुरेश राठी के पास किसी प्रकार की न कोई कॉल आई और न ही कोई वैरीफिकेशन आया। देवेन्द्र सोनी ने बताया कि राठी ने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी किसी के साथ शेयर भी नहीं की, फिर भी बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई जो कि अपने-आप में बहुत बड़ा फ्रॉड का मामला है। सोनी ने बताया कि इस संबंध में राठी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवायी है, जिसके बाद साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल की टीम इसी कार्रवाई में जुटी हुई है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव पाठको को आगाह करता है कि वे अपने मोबाइल के किसी भी प्रकार के ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करे। किसी को भी अपने मोबाइल ट्रांजेक्शन आईडी के पासवर्ड ना बताये।

किसी भी तरह के सायबर क्राइम से बचने के लिए तुरन्त साइबर सेल को सूचित करें

error: Content is protected !!