Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तूफान के बाद अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, बीकानेर तेज अंधड़ और भारी बारिश से सावधान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 मई 2021

ताऊ ते तूफान का असर राजस्थान  में 4 दिनों तक देखने को मिला. इस दौरान राजस्थान के करीब सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई, तो वहीं उदयपुर संभाग और अजमेर संभाग में इस दौरान भारी बारिश दर्ज की गई. तूफान का असर कम हुए अभी महज 24 घंटे ही बीते हैं और राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ  सक्रिय हो गया ह
राजस्थान के ऊपर बने इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 3 दिनों तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम  में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, तो साथ ही इस दौरान करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “राजस्थान के ऊपर बने नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा. 21 से 23 मई के बीच करीब डेढ़ दर्जन जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 21 और 22 मई को इस विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा बीकानेर और जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज अंधड़ के साथ यहां मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

error: Content is protected !!