
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 मई 2021
ताऊ ते तूफान का असर राजस्थान में 4 दिनों तक देखने को मिला. इस दौरान राजस्थान के करीब सभी जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई, तो वहीं उदयपुर संभाग और अजमेर संभाग में इस दौरान भारी बारिश दर्ज की गई. तूफान का असर कम हुए अभी महज 24 घंटे ही बीते हैं और राजस्थान के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया ह
राजस्थान के ऊपर बने इस नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 3 दिनों तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, तो साथ ही इस दौरान करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “राजस्थान के ऊपर बने नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 3 दिनों तक देखने को मिलेगा. 21 से 23 मई के बीच करीब डेढ़ दर्जन जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. 21 और 22 मई को इस विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा बीकानेर और जोधपुर संभाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान तेज अंधड़ के साथ यहां मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।