Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ ने आज इम्युनिटी बूस्ट काढ़े का किया वितरण जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 मई 2021। महापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में आज 21 मई को हरिजन मोहल्ला कालुबास,बावरिया बस्ती वधुन्धरा नगर एवं प्रताप बस्ती में जरूरतमंद लोगों को इम्यूनिटी बुस्ट करने हेतु ज्वार नाशक आयुर्वेदिक काढ़े की पुड़िया एवं मास्क वितरित किए गए । सामग्री वितरण कार्यक्रम में समिति सदस्य रवि शर्मा, सुशील सेरडिया ,अशोक पारीक आदि सम्मिलित रहे एवं इन्होंने काढ़ा बनाने की विधि समझाई । समिति द्वारा कोरोना वायरस के कारण जारी लोकडाउन में राष्ट्रहित एवं मानवता के हित में जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ आयुर्वेदिक काढ़ा, सेनेटाइजर, मास्क, भाप मशीन, एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है ।

error: Content is protected !!