Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सरस् सेना पहुँची आज शहीद के गाँव देखें पूरी ख़बर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 19 फरवरी 2021

आज सरस् सेना ने श्री सरसगढ के स्थापना दिवस पर होने वाले भव्य आयोजन का युवा बुजुर्गों को गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगो को आमंत्रित किया।
शहीद राकेश चोटियां के गांव धीरदेसर चोटियान में बुजुर्गों से मिले
श्री सरसगढ के स्थापना दिवस पर होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियां सरस् मन्दिर ठुकरियासर में चल रही हैं।
आज मन्दिर परिसर में 27कुंडिया हवन का निर्माण कार्य शुरू। जिसमें 22 फ़रवरी को सुबह ठाकुर जी मन्दिर से सरस् मन्दिर कलस यात्रा आएगी रात्रि जागरण अनिल नागौरी एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुती देगें व 23 फ़रवरी को सुबह 27 कुंडिया हवन जिसमें 108 जोड़ो से हवन सम्पन्न करवाया जाएगा ओर दोपहर के बाद धर्म सभा का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!