श्रीडूंगरगढ़ लाइव 15 अगस्त 2023। आज 77वें स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने भी बड़ी धूमधाम से मनाया। आजादी के अमृत महोत्सव पर क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य संस्थानों के साथ मंदिर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने भी स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
कस्बे की चिड़पीड़नाथजी की बगेची में श्रावण मास में महादेव के विभिन्न स्वरूपों को साकार किया जा रहा है। स्वाधीनता दिवस को यादगार बनाते हुए आज भारत के महत्वपूर्ण अभियान चंद्रयान के स्वरूप को साकार किया गया।
जय जगदम्बा ट्रेक्टर एंड मोटर्स ने अपने सरदारशहर रोड स्थित प्रतिष्ठान में स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर अपने ग्राहकों का मुँह मीठा कराया।
शिवरतन सारस्वत, प्रदीप यादव (RM सॉलिस ट्रेक्टर), बजरंग दल के नवरतनराजपुरोहित, नंदलाल सारस्वत, कमल, भाजपा नेता श्याम सारस्वत हेमासर, श्योपत जाट, बाबूलाल सारस्वत, हंसराज गोदारा, अंकित, गजानन्द, दानाराम कस्वां दुलचासर, घनश्याम, लीछीराम मेघवाल, मेघाराम मेघवाल सहित क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रतिष्ठान के संचालक गोविंद सारस्वत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सभी आगन्तुकों का मुँह मीठा करवाया।
मां सरस्वती कम्प्यूटर सेंटर एंड मां सरस्वती लाईब्रेरी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। गौरव टाडा, दयानन्द चौधरी, शिव, भागीरथ, रामनिवास सैन, भरत बाना ने सभी को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता भारत: टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत, कोहली 95 रन बनाकर आउट, शमी ने लिए 5 विकेट
आज शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन बना आयुष्मान योग, जानें आज का पंचांग शुभ मुहूर्त राहुकाल