Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कहीं मांगी अमन चैन की दुआ, कहीं निकाली तिरंगा यात्रा, क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर हुए देशभक्ति के आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 15 अगस्त 2023।

गूंजे कहीं पर शंख, कहीं पे अजान है,
बाइबिल है, ग्रन्थ साहिब है, गीता का ज्ञान है,
दुनिया में कहीं और ये मंजर नसीब नहीं,
दिखा दो दुनिया को, कि ये हिन्दुस्तान है।

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज हर गांव, गली, मोहल्ले और शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सभी सामाजिक, राजनैतिक और व्यावसायिक स्थानों पर हिंदुस्तान के 77वें स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के मोमासर बास स्थित अंजुमन मदरसा इस्लामिया रिजविया में मौलाना दिलशाद ने ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। हिंदुस्तान के हर नागरिक में देशभक्ति और देशप्रेम बना रहे और प्रेम, भाईचारे व अमन की दुआ मांगी। कस्बे की सामाजिक संस्था ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के सदस्यों द्वारा मदरसे में अध्ययनरत सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। सोसायटी के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने और शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होने की बात कही। इस दरमियान मौलाना साहब ने बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। सोसायटी के सदस्यों अलताफ सिलावट, साबिर भुट्टा, शरीफ ठेकेदार, समीर भुट्टा, असगर अली, आदिल छींपा, साबिर चांगल, समीर पावटे, अ.अजीज भाटी ने कहा कि शिक्षण संबंधित किसी भी जरूरत के लिये सोसायटी हर वक़्त तैयार है।

गुसाईसर बड़ा में युवाओ ने निकाली तिरंगा यात्रा…

गुसाईसर बड़ा गांव के युवाओ और ग्रामवासियों ने इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिये तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का प्रारम्भ राजकीय विद्यालय से होकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुए पंचायत भवन पर समापन हुआ। युवाओ ने इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाकर गांव को गुंजायमान कर दिया। गांव के युवाओ मे भानी गोदारा ,राजुराम गोदारा ,घणशयाम गोदारा,पवन गोदारा  रतन सारण ,दोलाराम गोदारा,मांगीलाल सारण,ममताज मालिया ,घणशयाम गोदारा ,बाबुलाल गोदारा,राकेश गोदारा सहित सभी ग्रामवासियों ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया।

धन्वन्तरि हॉस्पिटल में ध्वजारोहण किया गया

हॉस्पिटल प्रबंधक मांगीलाल सारण व हरिओम शर्मा तथा डॉ. पूनम रावत, डॉ.पी.एस. मान, व डॉ. जगदीश राय व सम्पूर्ण धन्वन्तरि हॉस्पिटल स्टाफ के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कायल दिनेश तावणीयां ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया

सातलेरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

आज राउमावि सातलेरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल ममता गोदारा द्वारा की गई।जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ मुख्य अतिथि रही।सरपंच महोदया व प्रिंसिपल मैडम द्वारा वरिष्ठ ग्रामीणों की पावन उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।अतिथियों द्वारा माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।क्षेत्र के अमर शहीदों को और महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।पीटीआई पुष्पा के निर्देशन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शारीरिक अभ्यास पीटी का शानदार प्रदर्शन किया।वन्दना मिश्रा अ के निर्देशन में शाला के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंग बिरंगी प्रस्तुतियां दी गई।गाँव के वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त प्र अ मालाराम लिखाला ने आजादी के आन्दोलन के गौरवशाली इतिहास से बच्चों को रुबरू करवाया।प्रिंसिपल ममता गोदारा ने 77वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित उसें प्राप्त करने के पुरुषार्थ के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों से खुले मन से विद्यालय विकास में सहयोग करने के लिए आह्वान किया।सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़ के सौजन्य से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में भामाशाह महावीर सिंह राठौड़ ने विद्यालय के कार्यालय में फर्नीचर हेतु 15000/-रुपये राशि के सहयोग की घोषणा की।नुजल इस्लाम काजी द्वारा मंच संचालन किया गया।शाला स्टॉफ मुकेश कुमार शर्मा, अमरचंद जाखड़, सुमम, अनिशा, अनुराधा ,किशन गोपाल और नौरत मल शर्मा द्वारा कार्यक्रम में सहयोग रहा। रामप्यारी देवी जाखड़ सरपंच ग्राम पंचायत जैसलसर के सौजन्य से बच्चों लड्डू प्रसाद वितरण किया गया।हुकमाराम, खुमारामजाखड़,मालाराम लिखाला, महावीर सिंह,बालदास जी स्वामी,हुकमाराम जाखड़, मांगीलाल मास्टर,खेताराम जाखड़,शिवनारायण तावणियाँ,श्रीभगवान शर्मा, मोतीलाल लुहार, हीरालाल तर्ड,जगदीश जाखड़,परता राम भुवाल,सत्यनारायण शर्मा, नन्दलाल शर्मा, महावीर शर्मा,चेतन शर्मा, खेताराम जाखड़,चुनीलाल जाखड़,लिखमाराम मेहरा, जगदीश प्रसाद कत्थक, खुमाराम मेघवाल,बिरमा राम मेहरा,बृजलाल मेघवाल आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे

error: Content is protected !!