श्रीडूंगरगढ़ लाइव 15 अगस्त 2023। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना” का शुभारंभ आज श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, नायाब तहसीलदार रमेश सिंह, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कुंदनमल देथा, भव्य कटारिया, राशन डीलर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तावणियाँ, राशन डीलर संदीप शर्मा, योगेश स्वामी, अशोक गहलोत फेन्स क्लब अध्यक्ष मनोज सोमाणी के साथ 100 से अधिक किट वितरण किये गए।

नेता प्रतिपक्ष ने किये फूड पैकेट का वितरण
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ वार्ड संख्या 31 और 32 में लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण करके किया। नेता प्रतिपक्ष ने मौजूद लाभार्थियों को राजस्थान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। पारख ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के लिये अनेक योजनाएं दी है। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को सम्बल बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किये है। राशन डीलर पूनम दर्जी और योगेश स्वामी मौजूद रहे।

वार्ड संख्या 9 के पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया ने वार्डवासियो को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शूभारंभ किया और वार्ड में इन पैकेट्स का वितरण किया।

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजीकृत उपभोक्ताओं को निःशुल्क राशन किट का उद्घाटन किया गया।यहाँ वार्ड नं.18 पुराने के राशन डिपो पर डीलर तरुण प्रजापत की मौजूदगी में पार्षद रमेश बासनीवाल,स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचन्द स्वामी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता रामचन्द्र प्रजापत ने राशन किट का उद्घाटन किया।इस अवसर पर राशन किट वितरण एवं मिठाई बांट कर जननायक गहलोत के फैसले का स्वागत किया गया।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश