Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चारो तरफ स्वतंत्रता दिवस की धूम… बाना में प्रधान प्रतिनिधि ने, मुख्य बाजार में पूर्व जिलाध्यक्ष ने, धनेरू – सेरूणा में सरपंच ने और युवाओ ने फहराया धोरों पर तिरंगा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 15 अगस्त 2023। 77वें स्वतंत्रता दिवस को क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया।

बाना में प्रधान प्रतिनिधि ने किया ध्वजारोहण

राजकीय विद्यालय बाना मे श्रीडूंगरगढ़ प्रधान प्रतिनिधि ने ध्वजारोहण करते हुए देश मे युवाओ के योगदान पर चर्चा की। गोदारा ने विद्यालय की मरम्मत और रंग रोगन के साथ एक रसोई निर्माण की स्वीकृति प्रधान कोटे से दी।

श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में राजस्थान कम्प्यूटर सेंटर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत और रामगोपाल सुथार ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान सेंटर प्रमुख रमजान, नगरपालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद भरत सुथार, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट, पार्षद विनोदगिरी गुसाई, सत्यनारायण नाई, जगदीश गुर्जर, थानमल भाटी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

धनेरू और सेरूणा पंचायत समिति में मनाया स्वाधीनता दिवस

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की सभी पंचायतों में आज स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। धनेरू सरपंच मोहन स्वामी ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।क्षेत्र के सेरूणा गांव में भी सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरतसिंह राठौड़ ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण करके सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

युवाओ ने फहराया तिरंगा

धोलिया रोड पर कस्बे से 2 किलोमीटर आगे रेतीले धोरे पर आर्मी की तैयारी करने वाले श्री डूंगरगढ़ के युवाओं द्वारा 15 अगस्त के मौके पर सूरज की किरणों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। जिसमे नरपत सिंह (BSF), राधेश्याम तावणियां, सांवरमल भार्गव, नीरज शर्मा, अशोक चौधरी, मुकेश भाट, कपिल दर्जी, किशन पारीक, सावरमल भार्गव, चुनीलाल बिस्सू , सांवरमल जाट, पंकज भोजक, रौनक, राहुल शर्मा, अशोक जाट, लालचन्द, श्याम सुंदर, राजू सुथार, तेजकरण सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!