Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कीतासर बिदावतान में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, भामाशाहो ने निभाया जन्मभूमि का फर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 15 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत कीतासर बिदावतान में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस। सरपंच साँवरमल मेघवाल व उपसरपंच ठा. रतनसिंह कच्छावा ने किया ध्वजारोहण। ग्रामीण शेराराम नैण , पृथ्वीराज व्यास, तिलोक व्यास, भंवरलाल नाई , मेघराज व्यास, इंद्रसिंह राठौड़ ,लालाराम मेघवाल व ग्राम पंचायत के समस्त कर्मचारी रहे उपस्थित रहे। कीतासर की राजकीय उ. मा. विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के कार्यक्रम हुए। युवाओ ने गांव में तिरंगा यात्रा निकाली। विद्यालय में हुए कार्यक्रम में गांव के भामाशाहों रतिराम पांडिया और महावीर सिंह राजपूत ने अपनी जन्मभूमि का कर्ज उतारते हुए विद्यालय की एक एक कक्षा को फर्नीचर प्रदान किया। गांव के ही राकेश व्यास ने 6 टेबल-कुर्सी का सहयोग किया। शाला स्टाफ ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!