श्रीडूंगरगढ़ लाइव 16 अगस्त 2023। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनहितकारी और लोकप्रिय योजनाओ का लाभ आमजन को किस प्रकार मिले इसका प्रभावशाली तरीका अपनाया है श्रीडूंगरगढ़ की नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद श्रीमती अंजू पारख ने। नेता प्रतिपक्ष शहर कांग्रेस की महिला अध्यक्ष द्रोपती प्रजापत और अपनी साथिनों को लेकर कस्बे के हर घर मे जाकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी दे रही है और उनको लाभान्वित कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष पारख आज कस्बे के वार्ड 1 के घरों में जाकर गृहस्वामिनो से मिली और उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं चिरंजीवी बीमा योजना, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पेकेट राशन किट, 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, महिलाओं को स्मार्टफोन, पंजीकृत उपभोक्ताओं के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर, विधवा और दिव्यांग पेशन योजना, निःशुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, पशु बीमा योजना, जनाधार योजना सहित अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष द्रोपदी प्रजापत सहित अनेक महिला कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रही।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश