Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कल आंदोलन में मुख्य भागीदारी निभाई व सभा को सम्बोधित किया शाम को आंदोलन के बाद हुई मौत*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।6 जनवरी 2021। कल नगरपालिका के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन में कपुरिसर से आए समाजिक कार्यकर्ता गजानन्द सारस्वत ने आंदोलन में पहुंच कर सर्वसमाज को सम्बोधित किया और सर्वसमाज की सभा में जोशभर दिया परन्तु किसे पता था ये इनके जीवन का आखिरी भाषण था गजानन्द सारस्वत (कपुरिसर) का हृदयघात से देहांत हो गया। गजानन्द सारस्वत पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में भी ब्लड सेवा में अग्रिम पंक्ति मिलते थे।इनके देहांत से गांव में शोक की लहर है गजानन्द सारस्वत भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री भी थे एंव कई संगठनों से जुड़े हुए थे । भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत,भाजपा नेता रामगोपाल सुथार,पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल,कोंग्रेस नेता विमल भाटी, भाजपा युवा मोर्चा प्रभारी-पवन सारस्वत, विनीत तावनिया आदि ने शोसल मीडिया के माध्यम से अपनी सवेंदनाए व्यक्त की है।

error: Content is protected !!