

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।5 जनवरी 2021।राज्य सरकार ने एसपी बदलने के साथ ही 5 रेंज आईजी भी बदले दिये हैं. हवा सिंह घुमरिया अब जयपुर रेंज के आईजी होंगे. वहीं सत्यवीर सिंह उदयपुर रेंज के आईजी बनाये गये हैं. एस.सेंगाथिर अजमेर रेंज के और प्रसन्न कुमार खमेसरा भरतपुर रेंज के आईजी होंगे. रविदत्त गौड़ कोटा रेंज आईजी लगाया गया है. इसके साथ ही दो जिलों के कलक्टर बदल दिये गये हैं.
राज्य सरकार ने झालावाड़ और चूरू के कलक्टर बदल दिए हैं. सांवरमल वर्मा को चूरू और हरिमोहन मीणा को झालावाड़ कलक्टर लगया गया है. रिश्वत मामले में एपीओ चल रहे बारां के कलेक्टर रहे इंद्र सिंह की जगह राजेंद्र विजय को बारां का कलक्टर बनाया है. एपीओ चल रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को पीएचडी विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है. इनके अलावा यज्ञमित्र सिंह देव अब आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर होंगे.
इन 13 जिलों में लगाये गये हैं ये पुलिस अधीक्षक
प्रीति चंद्रा- बीकानेर,जगदीश चंद्र शर्मा- अजमेर,कालूराम रावत- पाली,प्रीति जैन- हनुमानगढ़,कुंवर राष्ट्रदीप- सीकर,
प्रहलाद सिंह किशनियां- झुंझुनू,विकास शर्मा-भीलवाड़ा,
विकास शर्मा-भीलवाड़ा,राजीव पचार- उदयपुर,सुधीर जोशी- डूंगरपुर,अनिल कुमार-दौसा,देवेंद्र कुमार विश्नोई- भरतपुर,नारायण टोगस- चूरू,विनीत कुमार बंसल- बारां













अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल