श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 अगस्त 2023। ग्रामीण ओलंपिक के तहत कल गांव जैसलसर में ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया गया। 5 अगस्त से चल रही प्रतियोगिता में खो खो खेल में किशोरी वर्ग में सातलेरा गांव की टीम और अभयसिंहपुरा टीम के साथ मुकाबला हुआ। जिसमे फाइनल विजेता जैसलसर गांव की किशोरियों की टीम रही।
गांव के समाजसेवी युवा कार्यकर्ता मनीष गिरी ने सभी अध्यापकों का साधुवाद करते हुए विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। विजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक टी शर्ट (जर्सी) और एक एक मेडल प्रदान करके सम्मानित करने की घोषणा की और साथ ही खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया और खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं का सदैव कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया ।
जैसलसर रा. उ. मा. विद्यालय के पीटीआई मेवासिंह पुनिया और प्रधानाचार्य देवी सिंह राजपुरोहित, प्रियंका, राजेश जांगिड़, बाबूलाल, गिरधारीलाल, प्रेम नाथ और सातलेरा स्कूल से नोरतमल, नुजल इस्लाम और अभयसिंह पूरा से ओमप्रकाश भाटी, मोहनलाल, भंवरलाल जाखड़, भंवर लाल मेघवाल सहित अध्यापकों ने अपना अहम योगदान प्रदान किया ।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन