Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ग्रामीण ओलिंपिक : जैसलसर के ग्रामीण ओलिंपिक में सातलेरा की किशोरियों की टीम बनी विजेता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 अगस्त 2023। ग्रामीण ओलंपिक के तहत कल गांव जैसलसर में ग्राम पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया किया गया। 5 अगस्त से चल रही प्रतियोगिता में खो खो खेल में किशोरी वर्ग में सातलेरा गांव की टीम और अभयसिंहपुरा टीम के साथ मुकाबला हुआ। जिसमे फाइनल विजेता जैसलसर गांव की किशोरियों की टीम रही।
गांव के समाजसेवी युवा कार्यकर्ता मनीष गिरी ने सभी अध्यापकों का साधुवाद करते हुए विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। विजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को एक एक टी शर्ट (जर्सी) और एक एक मेडल प्रदान करके सम्मानित करने की घोषणा की और साथ ही खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया और खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं का सदैव कंधे से कन्धा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया ।
जैसलसर रा. उ. मा. विद्यालय के पीटीआई मेवासिंह पुनिया और प्रधानाचार्य देवी सिंह राजपुरोहित, प्रियंका, राजेश जांगिड़, बाबूलाल, गिरधारीलाल, प्रेम नाथ और सातलेरा स्कूल से नोरतमल, नुजल इस्लाम और अभयसिंह पूरा से ओमप्रकाश भाटी, मोहनलाल, भंवरलाल जाखड़, भंवर लाल मेघवाल सहित अध्यापकों ने अपना अहम योगदान प्रदान किया ।

error: Content is protected !!