Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रामसा पीर के दर्शनार्थ 12 सितम्बर को पैदल रवाना होगा संघ, स्व. सत्यनारायण बिहाणी की स्मृति में होगा 10 सितंबर को विशाल जागरण

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 09 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ से रुणेचा पैदल यात्रा संघ में सबसे पुराने संघ रुणेचा पैदल यात्री सेवा समिति के संस्थापक व मार्गदर्शक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और शहर के प्रमुख भामाशाह स्व. सत्यनारायण बिहाणी को सेवा समिति रामसा पीर के भव्य जागरण से देगी श्रद्धांजलि।

समिति के व्यवस्थापक फतेहचंद प्रजापत ने बताया कि समिति का पैदल यात्री संघ इस बार 12 सितंबर को बाबा रामदेव के दर्शनार्थ रामदेव जी मन्दिर बिग्गाबास से पैदल रवाना होगा। इससे पूर्व 10 सितंबर को कस्बे के दशहरा मैदान में समिति संस्थापक स्व. सत्यनारायण बिहाणी की स्मृति में रामसा पीर का भव्य और विशाल जागरण आयोजित होगा। 

इस जागरण में स्थानीय कलाकारों के साथ रायसिंह नगर के सुप्रसिद्ध भजन गायक नितेश नादान अपने भजनों से भक्ति रस की गंगा बहायेंगे।

 

error: Content is protected !!