श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज़ 8अक्टूबर 2023
क्षेत्र के नागरिको के स्वास्थ्य के लिये सुखद खबर। श्रीमद आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन रखा गया है। इस 30 दिवसीय निःशुल्क शिविर का सौजन्य धर्मचंद्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया जा रहा है। शिविर में अनेक असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा।ट्रस्ट के भीखमचन्द पुगलिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपखनफ अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ मुकेश चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि भारत स्कॉउट गाईड एंड डीन- सामु.विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमल डुंकवाल होगी। शिविर आयोजन कार्यक्रम का संयोजन साहित्यकार रवि पुरोहित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि, समाजसेवी मदनलाल जोशी एवं समाजसेवी धनराज पुगलिया करेंगे।यहां सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक योग शिविर लगाया जाएगा व सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्काउट गाइड एवं डीन सामु. विज्ञान महाविद्यालय, कार की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डुकवाल, अध्यक्षता प्रबुद्ध चिंतक-साहित्यकार श्याम महर्षि, विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता धनराज पुगलिया, समाजसेवी मदनलाल जोशी, एडवोकेट ललित मारू होंगे। संयोजन साहित्यकार रवि पुरोहित करेंगे। मंत्री मालचन्द सिंघी ने बताया कि महात्मा केवलनाथ प्राकृतिक चिकित्सालय, सीकर के संचालक वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक राधेश्याम पारीक व सहयोगी रविप्रकाश पारीक के सान्निध्य में होने वाले 30 दिवसीय शिविर में अनेक प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा। जैसे कब्ज, गैस, सिर-दर्द, अनिंद्रा, गर्दन दर्द, कंधों का दर्द, पीठ का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, समस्त जोड़ों का दर्द, साइटिका, बार-बार होने वाले खिंचाव, गठिया-बाय, मधुमेह, मोटापा, अनियमित मासिक धर्म, श्वेत प्रदर, बांझपन (निःसंतानता) आदि का उपचार यौगिक क्रियाओं प्राणायाम, आसन, कसरत, प्राकृतिक चिकित्सा (मिट्टी, जल, धूप, वायु, उपवास), यौगिक मालिश एवं आहार सुधार द्वारा किया जाएगा। योगाभ्यासग योग शिक्षक ओमप्रकाश कालवा व सहयोगी योग नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित द्वारा करवाया जायेगा।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।