श्रीडूंगरगढ़ लाइव 07 अगस्त 2023। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राजीव गांधी ओलिंपिक खेलो को स्थानीय शिक्षा विभाग द्वारा जानबूझकर कर असफ़ल करने की चेष्टा की जा रही है। ये आरोप निजी स्कूल संगठन के स्कूल शिक्षा परिवार के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी ने लगाये है।
स्वामी ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिखते हुए बताया कि स्थानीय शिक्षा विभाग के शहरी ओलंपिक खेलों में नियुक्त कार्मिकों ने निजी स्कूलों को सूचित किये बगैर अपने स्तर पर टीमें बना दी। जिससे पूर्व में एक टीम में निर्धारित खिलाड़ियों को बिखराव हो गया। ऐसी स्थिति में निजी स्कूलों के अधिकतर विद्यार्थी खेलने से वंचित रह गये। इसके अलावा खिलाड़ियों को न तो टीम आई डी बताई गई और न ही खेल की कोई सूचना दी गई। स्वामी ने दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर समुचित कार्यवाही की मांग की है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ स्पोर्ट्स डे पर महाराणा प्रताप स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ आज से तीस दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन