Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ की छात्र समस्याओं के लिये छात्र संगठन ने लिखा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 अगस्त 2023। श्रीडूंगरगढ़ छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई ने राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के छात्रों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम स्थानीय उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को दिया। छात्रों ने महाविद्यालय का घेराव करते हुए शिक्षा मंत्री के नाम महाविद्यालय के प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मांग की गई कि राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ के भवन का निर्माण जल्द से जल्द हो। महाविद्यालय में तीनों संकायों का संचालन हो।महाविद्यालय के लिए खेल मैदान की स्वीकृति मिले।छात्र समस्याओं के जल्द निस्तारण ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।इस दौरान संगठन के शंकरलाल सायच, सुभाष सारण, अशोक चौधरी, अमित मीणा, रामदेव जाखड़, मनीष सायच, नरेंद्र गोदारा, राकेश पुनिया, उत्तम नाईं, मनोज गोदारा, चन्द्रप्रकाश भुंवाल, पंकज भुंवाल, प्रशांत प्रजापत, अभिषेक चौधरी, राहुल वाल्मीकि, हरि गोदारा, सुनील मण्डा, राधेश्याम, नीरज, गोल्डन तंवर, साहिल भाटी, कालूराम सारण, मयंक सुथार, आकाश शर्मा, लक्की राजपुरोहित, सुरेंद्र बाना, ललित मीणा, आनन्द पड़िहार, अशोक चालिया, विजयपाल, श्री गोपाल, सुनील, श्याम सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!