Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव, 250 से ज्यादा कलाकार दिखाएगें अपनी प्रतिभा और कौशल,मोमासर उत्सव की पूरी जानकारी

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ मोमासर उत्सव आयोजन 3-4-5 नवम्बर 2023 को किया जाना निर्धारित किया गया है।3 दिन का यह मोमासर उत्सव, लोक कलाओं के इस अनूठे उत्सव में राजस्थान की विभिन्न लोक कलाओं को सदियों से सहेजने वाले लोक कलाकारों और शिल्पकारों ने एक साथ एक ही मंच पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।इस नॉन-प्रॉफ़िट फेस्टिवल का आयोजन मोमासर के स्थानीय निवासियों और जाजम फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।इस कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक स्थानीय लोक कलाकार अपनी प्रतिभा और कौशल दिखायेंगे. कार्यक्रम में राजस्थान के दुर्लभ संगीत और संगीतकारों की अदभुत कलाकारी देखने को मिलती है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.  3 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में कला की बारीकियों को सहजता से महसूस किया जा सकता है.

तीन दिनों तक चलने वाले इस पारम्परिक उत्सव में कलाकार अपनी बोली और अपनी भाषा में तैयार किए हुए गीत संगीत प्रस्तुत करते हैं. पूरे उत्सव के दौरान कलाकारों के पास दुर्लभ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट देखने को आसानी से मिल जाते हैं.

उत्सव के पहले दिन गांव के मंदिर में गायन से शुरू होता है और दिनभर कलाकारों के रंग में सराबोर रहता है. शाम होते-होते कलाकार और संगीत प्रेमी गांव के ताल मैदान के नाम से प्रसिद्ध जगह पर एकत्र होते हैं और फिर राजस्थानी संस्कृति का जो रंग उस मंच पर देखने को मिलता है, शायद ही ऐसे नजारे कहीं और देखने को मिलें.ग्रामवासी इसको लेकर बहुत ज्यादा खुश हैं और इस उत्सव की अभी से तैयारी चालू कर दी है

error: Content is protected !!